जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित हो रहे सिलगढ़ महोत्सव में आये लोगों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया जागरुक

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वृहद जन जागरुकता के तहत आज सिलगढ़ महोत्सव, ग्राम पंचायत तैला, जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग में प्रभारी एएचटीयू निरीक्षक मनोज नेगी एवं आरक्षी रविन्द्र रावत द्वारा मेले में आये हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उपस्थित लोगों को बताया गया कि किस प्रकार नशा जीवन को प्रभावित करता है। इसकी लत ऐसी है कि यह आदमी को खोखला करने के उपरान्त भी उसका पीछा नहीं छोड़ती है। इसके लिए स्वंय को तथा अपने बच्चों को ऐसे माहौल से दूर रखना आवश्यक है। इसके लिए हमारी ही जिम्मेदारी बनती है, कि हमारे बच्चे तो इसकी गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं यदि आ रहे हैं या इस प्रकार का कोई संदेह हो तो बच्चे की निगरानी तथा कांउन्सिलिंग किया जाना आवश्यक है। साथ ही जनता को साइबर अपराध के बारे में बताया गया कि यह आज के समय में होने वाला सबसे सक्रिय अपराध है, इसमें किसी होटल बुकिंग के नाम पर हो चाहे हैली बुकिंग या चाहे किसी धमाकेदार ऑफर से सम्बन्धित किसी प्रकार के अज्ञात लिंक को खोलने एवं अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी देने से अकाउंट खाली हो जा रहे हैं साथ ही विभिन्न एप्स के माध्यम से लोन दिये जाने, विभिन्न ऑफरों के माध्यम से लॉटरी लगने जैसे कई प्रस्तावों के माध्यम से साइबर ठग लोगों को ठग रहे हैं तथा मेहनत की गाढ़ी कमाई साइबर ठगों के हाथों में चली जा रही है, इस प्रकार की किसी भी निजी जानकारी को किसी अज्ञात व्यक्तियों से साझा न किये जाने के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया, साथ ही साइबर अपराध का शिकार हो जाने की दशा में साइबर हेल्पलाइन न0 1930 पर शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में जागरुक कराया गया तदोपरान्त उपस्थित लोगों को एएनटीएफ तथा साइबर अपराध से सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के इस जागरुकता कार्यक्रम की आम जनमानस द्वारा सराहना की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.