देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में क्रिसमस पूर्व फेस्ट में दिखा नार्थ-ईस्ट संस्कृति का संगम

UTTARAKHAND NEWS

देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नॉर्थ ईस्ट फेस्ट का आयोजन किया गया।  क्रिसमस पूर्व महोत्सव के तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम में देहरादून में शिक्षा ग्रहण कर रहे नॉर्थ ईस्ट के छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम में उत्तर-पूर्व की अनूठी संस्कृति का संगम देखने को मिला। 

किसी विश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखंड में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देहरादून में पढ़ रहे सभी विश्वविद्यालयों के नॉर्थ ईस्ट के छात्रों ने शिरकत की l कुलाधिपति  संजय बंसल की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नॉर्थ ईस्ट सांस्कृतिक नृत्य, संगीत के कार्यक्रम और फैशन शो आदि आकर्षण का केंद्र रहेl कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष  कुशाल सोनू, महासचिव  नामकीन, ईस्टर्न नागालैंड स्टूडेंट यूनियन देहरादून के अध्यक्ष  मॉम सों खयम, नागा स्टूडेंट यूनियन देहरादून के अध्यक्ष  सुनजीमारो मोआ, महासचिव जेटीलोकेज ने शिरकत की और अपने विचार रखेl इस अवसर पर देवभूमि विश्वविद्यालय के उप कुलाधिपति शअमन बंसल, ट्रेनिंग प्लेसमेंट के निदेशक  अनमोल बंसल, उपकुलपति डॉ. आर. के. त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ. मनीष माथुर, प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक श्री अभिषेक गुप्ता, अधिष्ठाता डॉ. आलोक कुमार,  शुभाशीष गोस्वामी,  राहुल भट्ट सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहेl  रितिका पुरी तथा  हबीबा शेख द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गयाl कार्यक्रम में देहरादून में पढ़ रहे नॉर्थ ईस्ट के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *