प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ावों का निरीक्षण कर रहे है। इसी के मद्देनजर आज श्रीनगर में स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने श्रीनगर उप अस्पताल और बेस चिकित्सालय श्रीकोट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हेल्थ एटीएम के सुचारू रूप से संचालन के लिए चिकित्सालय प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यात्रा व्यवस्थाओं में पैरमेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि चार धाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित रहें। वहीं, चारधाम यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में स्वास्थ्य सचिव रुद्रप्रयाग जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जनपद को उपलब्ध कराई गई 26 पीओसीटी मशीन को यात्रा मार्ग की चिकित्सा इकाईयों में उपयोग करने के निर्देश भी दिए हैं।