उत्तराखण्ड के कोरोना योद्धा स्वप्निल को उतर प्रदेश के सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया सम्मानित
कोरोना संक्रमण के समय संकटमोचन की भूमिका में समाज सेवी निस्वार्थ भावना से आगे आये है , देहरादून में जन जागरण अभियान समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा भी अपनी युवाओ की टीम के साथ संकट की घड़ी में समाज के प्रहरी के रूप में सामने आये।
कोरोना सक्रमण के बचाव के उपाय हो , युवाओ को लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने आस पास के जरूरत मंदों को हर सम्भव सहायता करने की बात हो या फिर स्वयं ही संकट में फसे लोगों की सहायता हो स्वप्निल सभी कार्यों में ततपरता से लगे रहे ।
मैं इस सम्मना को अपनी टीम को समर्पित करता हूँ, यह सम्मना मेरे लिए प्रेरणा का कार्य करेगा हम आगे भी इसी जोश के साथ आगे काम करते रहेंगे सांसद जी के आशीर्वाद का मैं आभारी रहूंगा , उनका आशीर्वाद आगे भी बना रहेगा और मुझे और अधिक बल के साथ समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा , सांसद जी धन्यवाद-स्वप्निल सिन्हा,संस्थापक /अध्यक्ष,जन जागरण अभियान समिति देहरादून
समाज के प्रति संवेदना को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर क्षेत्र के सांसद रवि किशन ने महसूस किया , समाज सेवी स्वप्निल के कार्यों पर सांसद ने मोहर लगाई व कोरोना योद्धा के सम्मना पत्र से सम्मानित कर यह भी सिद्ध किया कि निस्वार्थ भाव से किए गए कार्य पर सबकी नजर बनी रहती है ।