Awareness Camp : ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नशामुक्त जनजागरूकता कैम्प आयोजन किया गया ।।web news।।

Slsa news सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी खबरें

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज कल्याण,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता कैंप लगाया ।

आज ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जिला समाज कल्याण देहरादून व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कैम्प में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के बारे में बताया, मोहल्ले में छोटे छोटे बच्चे भी नशा कर रहे है आस पास में ही उन्हें नशा करने के समान मिल जाता है कई बच्चे इन्हें बेचकर नशा करते है साथ ही महिलाओं ने बताया कि नशे को रोकने के लिए कहीं से भी सहयोग न मिलने के कारण धीरे धीरे नशा बढ़ता जा रहा है ।

जागरूकता कैम्प में नशे का बढ़ रहे प्रभाव जिससे बच्चे बचपन में नशे की चपेट में आ रहा है इस लेकर चिंता व्यक्त की गयी व महिलाओं को बच्चों का विशेष ध्यान रखने के बारे में बताया गया व नशा मुक्त भारत की देहरादून की टीम ने महिलाओं को नशे से सम्बंधित जानकारी दी गयी , परिवार व समाज मे हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा व हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया व उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने की बात कही । साथ ही समाज की इस बुराई से मुक्ति के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा जिससे नशे के बढ़ते प्रभाव को कम किया जा सके इसी क्रम में जागरूकता कैम्प में 5 महिलाओं की टीम गठित की गई हमारी टीम द्वारा नियमित रूप से बैठक ली जाएगी वह क्षेत्र की नशे से संबंधित समस्याएं व जानकारी साझा की जाएगी ।इस जागरुकता कैम्प में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया । जागरूकता कैंप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, आपका आसरा नशा मुक्ति केंद्र से कृतिका क्षेत्री, मैक संस्था से जहांगीर आलम आदि उपस्थित रहे ।
आज के अन्य समाचार
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *