कबाड़ से नशे का जुगाड़ करने वाले तीन बच्चों का रेस्क्यू कर अपना आसरा का सहारा, पढे पूरी खबर ।।web news।।

DLSA News

कबाड़ चुगने वाले नशे में संलिप्त बच्चों को किया गया रेस्क्यू

आज देहरादून नगरक्षेत्र में जिला समाज कल्याण देहरादून व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कबाड़ चुगने वाले नशे में संलिप्त बच्चों को किया रेस्क्यू किया गया ।

इन बच्चों को पहले भी रेस्क्यू किया गया था लेकिन सही पुनर्वास न मिलने के कारण इन बच्चों की स्थिति पहले जैसे होने के कारण दुबारा रेस्क्यू किया गया ।

पूरे उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है व नशे में संलिप्त बच्चे पर कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है क्योंकि नशे की हालत में बच्चे सड़क किनारे , नालियों , नगर श्रेत्र के विभिन्न खंडहरों में रहते है । इन समस्याओं को देखते हुए नशे में संलिप्त बच्चों को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गठीत टीम द्वारा सीओ सिटी शेखर सुयाल जी के नेतृत्व में किया गया । रेस्क्यू किए गए तीन बच्चे में दो 11 व एक 14 वर्ष का है ।रेस्क्यू किए गए बच्चो का जीडी डालनवाला थाने किया गया उसके बाद कोरोनेशन अस्पताल में प्रारंभिक चिकित्सा व कोरोना टेस्ट की गई जिसमें कोविड नेगिटिव आने के बाद बाद आपका आसरा नशा मुक्ति केंद्र प्रेमनगर में पुनर्वास के लिए भेजा गया।

रेस्क्यू करने वाली टीम इस प्रकार है।

रेस्क्यू टीम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, आपका आसरा नशा मुक्ति केंद्र से कृतिका क्षेत्री, मैक संस्था से जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *