यूपी में प्रचंड बहुमत के लिए सीएम योगी ने जनता को दिया धन्यवाद

National News

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सत्ताधारी दल बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है। बीजेपी प्रत्याशी और सीएम योगी ने भी अपने पहले विधानसभा चुनाव गोरखपुर शहर से भारी अंतर से जीत दर्ज कर ली। बीजेपी की जीत पर उन्होंने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रचंड जीत के लिये जनता का धन्यवाद करता हूं।

विकास को और मजबूती से बढ़ाना लक्ष्य

जीत के बाद जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास को और भी मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है। लखनऊ स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्होंने कहा कि यह जीत हमें जिम्मेदारी का भी संदेश देता है। हमें जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य को करना है।

पीएम के नेतृत्व में बढ़ना है आगे

सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘हम आभारी हैं पीएम मोदी के जिन्होंने यूपी को पूरा समय दिया और यूपी के विकास के साथ यूपी जैसे राज्य में सुशासन की स्थापना के लिए हर प्रयास में मोदी जी का मार्गदर्शन मिलता रहा है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कार्यकर्ताओं की मेहनत से बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है

सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है। प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि हमें दुनिया के लोकप्रिय नेता और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ना है। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये चुनाव आयोग का भी धन्यवाद किया।

बता दें कि गोरखपुर से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

दिखी योगी की शक्ति

विधानसभा चुनाव परिणामों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताकत दिखने लगी है। गोरखपुर मंडल में इनका प्रभाव काफी असरदार रहा। गोरखपुर शहर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ न सिर्फ अपनी सीट पर रिकॉर्ड मत से जीते, बल्कि गोरखपुर मंडल के चारों जिलों की सभी सीटों को प्रभावित किया।
गोरखनाथ मंदिर में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक  जश्न मना रहे हैं और फूलों व गुलाल की होली खेली जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *