(देहरादून) 12 सितम्बर, 2025. उत्तराखंड के टिहरी झील क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एशियन विकास बैंक (एडीबी) ने 126.42 मिलियन डॉलर (लगभग 11,000 करोड़ रुपये) का ऋण उपलब्ध कराने पर सहमति दी है। इसके लिए नई दिल्ली में केंद्र सरकार और एडीबी के बीच ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
इस परियोजना के तहत टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन को सतत और जलवायु संवेदी तरीके से बढ़ावा दिया जाएगा। बुनियादी ढांचे के विकास, स्वच्छता, ठोस कचरा प्रबंधन और पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप लगभग 87 हजार स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और सालाना 27 लाख पर्यटक बेहतर सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे।
समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के भारत में प्रभारी अधिकारी काई वेई येओ ने हस्ताक्षर किए।
संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी ने कहा कि एडीबी की इस वित्तीय सहायता से टिहरी झील क्षेत्र को सालभर पर्यटन के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं, एडीबी अधिकारी काई वेई येओ ने कहा कि इस परियोजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी।