(पिथौरागढ़, 25 अगस्त 2025) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की नकोट शाखा ने ग्राम पंचायत बांस मैतोली, पिथौरागढ़ में वित्तीय समावेशन शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत सभी जिलों के ग्राम पंचायत (जीपी) और शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) स्तर पर वित्तीय योजनाओं को अधिकतम लोगों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ना, बचत खातों का पुनः केवाईसी करना और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के प्रति जागरूक करना था। शिविर में 35 से अधिक ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर एसबीआई अग्रणी बैंक कार्यालय पिथौरागढ़ के अधिकारी श्री एन. आर. जौहरी, शाखा प्रबंधक श्री चंचल सिंह चौहान और क्षेत्रीय कार्यालय से सहायक प्रबंधक श्री धर्मेंद्र धपवाल उपस्थित रहे।
एसबीआई ने बताया कि आने वाले हफ्तों में भी आसपास के गाँवों में इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल साक्षरता को और बढ़ावा मिल सके।