आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, जनता के बीच पहुँचे

UTTARAKHAND NEWS

(थराली) – उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। थराली दौरे के दौरान जब उनका काफिला आपदा प्रभावित लोगों से होकर गुज़रा तो उन्होंने प्रोटोकॉल को दरकिनार कर तुरंत काफिला रुकवाया और सीधे जनता के बीच पहुँच गए।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आपदा प्रभावित कुछ ग्रामीणों ने उनसे आग्रह किया कि ऊपर के गांवों का रास्ता जल्द से जल्द खुलवाया जाए। इस पर सीएम धामी ने भरोसा दिलाया कि युद्धस्तर पर मार्ग को दुरुस्त करने का काम जारी है और जैसे ही रास्ता सुरक्षित होगा, वे स्वयं वहाँ जाकर हालात का जायजा लेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले धराली आपदा के दौरान भी मुख्यमंत्री लगातार तीन दिन तक प्रभावित क्षेत्र में डटे रहे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की थी।

सीएम धामी ने साफ कहा कि “उत्तराखण्ड सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और राहत पहुँचाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *