पौड़ी पुलिस ने संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों के विरूद्ध चलाया सघन चैकिंग अभियान

Uncategorized

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवंत चौहान द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज  क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रेमलाल टम्टा द्वारा कोतवाली पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत बुआखाल, पाबो आदि स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाते हुए आने-जाने वाले वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई। साथ ही फ्लाइंग स्कॉट एवं स्टेटिक टीमों में नियुक्त सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रत्येक वाहन की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग कर किसी भी वाहन में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, चुनाव सम्बन्धित प्रतिबन्धित सामग्री, अवैध शस्त्रों तथा अवैध नगदी का परिवहन करने वाले संदिग्धों के विरूद्व तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी को कोविड-19 संक्रमण के नये वेरियेन्ट ओमिक्रोम से बचाव के दृष्टिगत घर से निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, समय-समय अपने हाथों को सैनिटाइज करने व दो गज की दूरी का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद पुलिस द्वारा चैकिग अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *