कार्यकर्ता और हम पार्टी के आवरण हैं, हमारा आचार और विचार सही होना चाहिए – जे पी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन पर कैंट विधयाक हरबंस कपूर उनका स्वगात के लिए कैंट विधानसभा क्षेत्र के अपने समर्थकों के साथ द्वारिका स्टोर के नजदीक पहुंचे । भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देहरादून आगमन से उत्साहित दिखे । विधयाक हरबंस कपूर के साथ किसान मोर्चा , महिला मोर्चा कैंट क्षेत्र के पार्षद अन्य संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुँच कर जोश एवं उत्साह में रहे । किसान मोर्चा की टीम टैक्टर , ट्राली, हल गन्ना पराली के साथ पहुँची , कार्यकर्ता भगवा टोपी , पार्टी का पटका , झंडे डंडे के साथ हाथों में गुब्बारे लिए सड़क किनारे खड़े रहे साथ ही पंजाबी व देशभक्ति गीतों में झूमकर अपनी खुशी का इजहार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का देहरादून में स्वागत किया ।
कैंट विधान सभा क्षेत्र से स्वागत समारोह में उपथित रहे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में कैंट विधान सभा क्षेत्र से विधायक हरबंस कपूर , राजेश काम्बोज, बचन सिंह रावत, किसान मोर्चा से बबलू बंसल, देवेंद्र पचिशिया, राजेश सैनी , रमेश खत्री , अनिल कुमार , पूरन चंद, रंजिता गुरुंग, विनोद पंवार, भूपाल चंद , मोहित पंवार, विक्की खन्ना , मनोज शर्मा आदि कार्यकर्ता , पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
जेपी नड्डा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर किया मंथन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी की राजनीतिक दशा एवं दिशा व बूथ स्तर के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री और जिलाध्यक्षों के साथ विभिन्न मसलों पर चर्चा की। इस दौरान शामिल सभी लोगों को मैं नहीं हम की भावना से काम करने का सुझाव दिया। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने जीत के मंत्र भी साझा किए । उन्होंने कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के हुए एतिहासिक कार्यों के बारे में बताया।