आज चमोली पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया गया ।जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा साइबर जागरूकता एवं महिला संबंधी अपराधों के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना।
छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी तथा सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों तथा सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।