पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने पूर्वी बेड़े की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

National News

पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने समुद्र में पूर्वी बेड़े की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल गुरचरण सिंह की कमान के तहत पूर्वी बेड़े के जहाजों में विभिन्न सतह, उप-सतह, वायु और वायुरोधी अभियानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पनडुब्बी रोधी हथियार फायरिंग सहित हथियार फायरिंग और उभयचर संचालन तत्परता निरीक्षण मुख्य आकर्षण थे।

पूर्वी नौसेना कमान के कमांडिंग इन चीफ ने भाग लेने वाले जहाजों के चालक दल के साथ बातचीत की और सभी आयामों में समुद्री खतरों से निपटने के लिए पूर्वी बेड़े की युद्ध तैयारी पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने जहाजों पर तैनात पुरुष और महिला नौसेना कर्मियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और मनोबल की भी सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *