दुखद : नही रहे लोकगायक हीरा सिंह राणा , ।।web news ।।

Uncategorized

नही रहे लोकगायक हीरा सिंह राणा

उत्तराखंड कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति । आज हमारे बीच वरिष्ठ व हमारे स्तंभ लोकगायक हीरा सिंह राणा नही रहे । ये वर्ष ना जाने इतना मनहूस क्यों है समझ नही आ रहा । हीरा सिंह राणा जी का योगदान उत्तराखंड कला संस्कृति के लिए समर्पित था । आपको शत शत नमन भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें

उत्तराखंड के महान लोक गायक, लोककवि व लोक संगीत के पुरोधा श्री हीरा सिंह राणा जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ। परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने व परिवार को इस दु:ख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।आपके जाने से लोकसंगीत को अपूर्णीय क्षति हुई है। ॐ शांति शांति शांतिव- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

उत्तराखंड में शोक की लहर

उत्तराखंड के सुर सम्राट, उत्तराखंड भाषा अकादमी के उपाध्यक्ष दिल्ली एवं अन्य सांस्कृतिक संगठनों के सक्रिय सदस्य, संस्क्रति कर्मी आदरणीय हीरा सिंह राणा जी का अचानक दिल का दौरा पढ़ने से 2:30 बजे उनका स्वर्गवास हो गया है, इस दुखद समाचार से उत्तराखंड संस्कृति जगत के लिए अभूतपूर्व क्षति हुई है ।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *