देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने भेंट की।
मुलाकात के दौरान संगठन की ओर से विभिन्न लंबित मांगों और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने बताया कि राज्यभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें लंबे समय से लंबित हैं, जिन पर सरकार से सकारात्मक हस्तक्षेप की अपेक्षा है।
मुख्यमंत्री धामी ने ज्ञापन पर सकारात्मक और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनके कल्याण हेतु हरसंभव कदम उठाएगी।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी सहित संगठन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।




