उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 96 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 00 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 86 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 91223 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 86 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 86832 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में कुल 942 एक्टिव केस है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 96 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 08
Bageshwar (बागेश्वर)-0
Chamoli (चमोली)- 08
Champawat (चंपावत) 4
Dehradun (देहरादून)-29
Haridwar (हरिद्वार)-16
Nainital (नैनीताल)- 8
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)-12
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-0
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-1
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 2
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 3
Uttarkashi (उत्तरकाशी) – 5