राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की

UTTARAKHAND NEWS

आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि में लोगों की कुशलता के लिए भी प्रार्थना की। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के सम्बन्ध में राज्यपाल ने दूरभाष पर सचिव आपदा प्रबंधन, आईएमडी के निदेशक और जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर वार्ता कर वर्षा की स्थिति की जानकारी ली है। उन्होंने आपदा प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों को इस दौरान राज्य में आए पर्यटकों सहित लोगों की सहायता हेतु पूरी तत्परता के साथ कार्य करने को कहा है।

राज्यपाल ने कहा कि भारी वर्षा के कारण उत्तराखण्ड के कुछ जनपदों से जान-माल के नुकसान की भी सूचनाएं आ रही हैं। उन्होंने इस आपदा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनो के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा की राज्य का आपदा प्रबन्धन, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई हैं ताकि लोगों को इस चुनौतिपूर्ण समय में कोई परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *