चमोली / आपदाओं से सशक्त तौर पर निपटने के लिए जिले में ड्रिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसपोंस फोर्स (डीडीआरएफ) का गठन किया है। जिसमें पीआरडी स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। ड्रिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसपोंस फोर्स के लिए चयनित पीआरडी स्वयं सेवकों के दल को गदरपुर उद्यमसिंह नगर में एनडीआरएफ के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 21 दिवसीय प्रशिक्षण 09 जुलाई 2023 से शुरू हो गया है। जनपद आपदा मोचन दल में जिले के 27 पीआरडी स्वयं सेवक प्रशिक्षण ले रहे है। इस दल को आपदा के दौरान खोज, बचाव और राहत कार्यो के साथ जोखिम आंकलन, प्राकृतिक संशाधनों का बेहतर प्रबंधन हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।