कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बाइब्रेंट विलेज मलारी में नवनिर्मित एएनएम सेंटर का लोकापर्ण किया।

UTTARAKHAND NEWS

मा.चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को बाइब्रेंट विलेज मलारी में नवनिर्मित परिवार कल्याण उप केंन्द्र (एएनएम सेंटर) का लोकापर्ण किया। सीमांत क्षेत्र मलारी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलारी में आयोजित मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुद्ढ़ करने के लिए प्रतिबद्व है और दूरगामी क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा से निरतंर कार्य कर रही है। सीमांत क्षेत्र पहुॅचने पर स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.