मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घण्टाकर्ण मंदिर टिहरी में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज घण्टाकर्ण मंदिर टिहरी में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने, मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्मित विश्राम गृह निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने 11वें श्री घंटाकर्ण महायज्ञ एवं धार्मिक सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि घंटाकर्ण देवता की पवित्र भूमि पर दूसरी बार पहुंचने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि केदारखंड के 148वें अध्याय में इसकी पौराणिकता का वर्णन मिलता है। उन्होंने कहा कि आज सनातन संस्कृति का परचम चारों ओर लहरा रहा है। आयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा की गत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विदेशी धरती पर जिस तरह से सम्मान हुआ है, इससे हर भारतवासी गौरवान्वित हो रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल , नगर पंचायत अध्यक्ष गजा श्रीमती मीना खाती, पूर्व विधायक उत्तरकाशी श्री विजय पाल सजवाण, अध्यक्ष मंडी समिति श्री वीर सिंह रावत, अध्यक्ष मंदिर समिति श्री अशोक बिजल्वाण सहित जनप्रतिनिधि, एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.