केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगा दी गई है। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए ,यह फैसला लिया गया है। 15 मई तक नए पंजीकरण पर रोक रहेगी, लेकिन जो यात्री पहले पंजीकरण कर चुके हैं, वे यात्रा कर सकेंगे। उनका कहना है कि अन्य प्रदेशों से, आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार का प्रयास, तीर्थ यात्रियों को सुगम यात्रा कराना है। 13 मई तक, केदारनाथ के लिए 1 लाख पैंतालीस हजार यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा पांच लाख के पार हो गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक एक लाख पिचहत्तर हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।