चंपावत / मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चम्पावत में शुरू होग स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी एक अहम बैठक
जिले में संपर्क फाउंडेशन की सहायता से स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम शुरू होगा
इसके माध्यम से चम्पावत के 137_स्कूलों में यह कार्यक्रम अप्रैल माह से ही आरम्भ होगा
चयनित स्कूलों में संपर्क फाउंडेशन की मदद से
स्मार्ट टेलीविजन व संपर्क टीवी डिवाइस दिए जायेंगे जिससे बच्चे खेल खेल में ही बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सीख पाएंगे
विकासखंड चंपावत के चयनित 137 प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को स्मार्ट टीवी के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने संपर्क फाउंडेशन के सदस्यों के साथ अहम बैठक करी। संपर्क फाउंडेशन के नेशनल मेनेजर प्रदीप राणा ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता को तेजी से विकसित करने के साथ विशेष अभिनव कार्यक्रम, गतिविधियों के साथ बच्चो के सीखने को आनंदमय बनाना, शिक्षकों की क्षमताओं का विकास करना और शिक्षण को व्यवस्थित और आसान बनाना है।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की जनपद को आदर्श चंपावत बनाने की मंशा है, उन्हीं के प्रयासों से उत्तराखंड के चंपावत जिले के चंपावत ब्लॉक के 137 विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल बनाने के साथ ही स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 5484 बच्चों को इसके माध्यम से शिक्षा दी जाएगी।* इस हेतु विद्यालय के 137 अध्यापकों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विकास कार्यों हेतु बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक में बच्चों के सीखने के परिणामों में बड़े पैमाने पर सुधार लाने के लिए बेहद ज़रूरी है कि संपर्क फाउंडेशन द्वारा अध्यापकों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाय, जिससे कि उनके द्वारा बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा सके। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को संपर्क संस्था को पूर्ण सहयोग देते हुए चयनित स्कूलों में रंगाई और पुताई करने के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और जन सहभागिता को भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
संपर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश्वर राओ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चम्पावत के लिए संस्था की ओर से किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
संपर्क के नेशनल मेनेजर प्रदीप राणा ने बताया कि आज संपर्क फाउंडेशन 1 लाख 9 हजार सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 1 करोड़ बच्चों तक पहुंच गया है और हमारा प्रयास हर बच्चे को महत्वपूर्ण मितव्ययी नवाचार के माध्यम से बेहतर प्राथमिक शिक्षा प्राप्त हो। संपर्क द्वारा विकसित संसाधनों को कक्षा के संचालन को बदलने के लिए, राज्य पाठ्यक्रम और एससीईआरटी के साथ संरेखित, राज्य पाठ्य पुस्तकों के साथ विषयवार और कक्षावार मैप किए गए पाठ्यक्रम को सौ फीसदी स्मार्ट टीवी सेट के माध्यम से उपलब्ध कराना है। बच्चो को टीवी सेट के माध्यम से गणित और अंग्रेजी किट ऑडियो के साथ पढ़ाया जाएगा।
संपर्क के स्टेट हेड राजन अधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा जो टीवी सेट उपलब्ध कराए जाएंगे वो इंटरनेट के बिना काम करते हैं, डेटा को सिंक करने के लिए ही इंटरनेट की जरूरत होती है, पाठ्य योजनाओं जैसे कक्षावार और विषयवार संसाधनों से लैस, बच्चों को भाग लेने और सीखने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, संपर्क फाउंडेशन के स्टेट ऑपरेशन मैनेजर संदीप कुमार, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर संदीप सिंह, एपीडी विमी जोशी, तहसीलदार ज्योति धपवाल, बीईओ भारत जोशी, अध्यापक आदि उपस्थित रहे।