जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण दरार वाले 723 भवनों को चिन्हित किया गया है

UTTARAKHAND NEWS

जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण 723 भवनों को चिन्हित किया गया है, जिनमें दरारें आयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत आजतक 131 परिवारों के 462 लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में विस्थापित किया है।

राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन द्वारा अभी तक तीक्ष्ण एवं पूर्ण क्षतिग्रस्त 10 भवन स्वामियों को प्रति भवन 1.30लाख की दर से 13लाख की धनराशि का वितरण किया गया।

राहत कार्यो के तहत 70 खाद्यान्न किट व 70 कंबल सहित 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। राहत शिविरों में लोगों को प्रतिदिन कुक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.