यूसर्क द्वारा आज एक सप्ताह का “Hands on Training in Spectroscopic Techniques and Material Structures” विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स का समापन कार्यक्रम यूसर्क परिसर में किया गया। कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा इस प्रकार की हैण्डस ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से यूसर्क का प्रयास है कि विज्ञान के क्षेत्र के इन संस्थानों की विशिष्ट वैज्ञानिकों एवं विशिष्ट उपकरणों का लाभ प्रदेश के शोधार्थियों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों को प्राप्त हो। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं अध्यापकों में कौशल (Skill) विकसित होगा वहीं उनमें नवाचार (Innovation) का संचार होगा एवं उद्यमिता विकास हेतु बेहतर Environment उत्पन्न होगा।
उक्त सर्टिफिकेट कोर्स के अन्तर्गत छात्रों ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज (UPES) में गैस क्रोमाटोग्राफ एवं एक्स आरडी उपकरणों पर प्रशिक्षण एवं प्रयोग किये गये। डॉलफिन पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल एण्ड साइंस, देहरादून में एचएचपीएलसी एवं यूवh विजिबल स्पेक्ट्रोमीटर पर हैण्डस ऑन टेनिंग तथा एफटीआईआर इंस्टूमेंट पर एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय, देहरादून में सात दिवसीय हैण्डस ऑन टेनींग कार्यक्रम यूसर्क के संयुक्त तत्वाधान में पूरा किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक व यूसर्क वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने इस एक सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स की गतिविधयों पर प्रकाश डालते हुये प्रतिभागियों को स्पेक्ट्रोस्कोपिक विधियों का रिसर्च में महत्व तथा इनके शोध एवं अनुसंधान में अनुप्रयोगों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
कार्यक्रम में डॉल्फिन इन्सटीट्यूट, देहरादून की रसायन विज्ञान विभाग की प्रो0 वर्षा पारचा ने इस सात दिवसीय कोर्स के सर्टिफिकेट कोर्स को बहुत उपयोगी बताया तथा विद्यार्थियों से चर्चा करते हुये उनके फीडबैक प्रदान किये।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने साप्ताहिक कार्यक्र्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये इस कार्यक्रम को उनके रिसर्च एवं करियर के संबंध में बहुत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम का संचालन डा0 भवतोष शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डा0 मन्जू सुन्दरियाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी शोध विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में 10 शिक्षण संस्थानों-डी0एस0बी0 कैम्पस कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल; एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय, देहरादून; डी0ए0वी0 पी.जी. कॉलेज, देहरादून; डॉलफिन पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल एण्ड साइंस, देहरादून; कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल; दून विश्वविद्यालय, देहरादून; एम0बी0 पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी; एस0आर0टी0 कैम्पस बादशाही थॉल; यू0पी0इ0एस0, देहरादून एवं श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के 30 स्नाकोत्तर एवं पी.एचडी. विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा इस साप्ताहिक कोर्स का फीडबैक प्रदान किया।