टिहरी बांध परियोजना के अन्तर्गत लॉटरी के माध्यम से 39 कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी बांध परियोजना के आर.एल. 835 मीटर के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों के 30 पात्र काश्तकारों को आज लॉटरी के माध्यम से 39 कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये।
बहुउदेद्शीय हॉल निकट विकास भवन नई टिहरी में आज टिहरी बांध परियोजना के आर.एल. 835 मीटर के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों के पात्र काश्तकारों को लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटन की पूरी प्रक्रिया पुनर्वास निदेशक/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता, समिति के सदस्यों, समस्त उपस्थित पात्र व्यक्तियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष वीडियोग्राफी कर की गई। जिन पात्र व्यक्तियों को कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित हुए हैं, उनकी सूची तथा शेष अतिरिक्त की सूची को अखबार में प्रकाशित  किया जायेगा।
टिहरी बांध परियोजना के आर.एल. 835 मीटर के अन्तर्गत आज ग्राम मोटणा, बलडोगी, नकोट, उठड़, नन्दगांव, हडियाड़ी, पिपोला ढुंगमंदार, देवल/गैरोगीसेरा, जोगीयाणा, डोभ, कुलणा, पडागली, भल्डियाणा, सुनारगांव डिबनू सारजूला, कण्डारगांव, स्यंसू, बौंर के पात्र व्यक्तियों को लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये। इनमें 08 पात्र व्यक्तियों को कृषि भूखण्ड, 13 पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूखण्ड तथा 09 पात्र व्यक्तियों को कृषि/आवासीय भूखण्ड आंवटित किये गये। कृषि भूखण्ड घमण्डपुर रैनापुर ग्रांट रानीपोखरी देहरादून एवं केदारवाला देहरादून में आंवटित किये गये, जबकि आवासीय भूखण्ड के पथरी भाग-2 आबादी संख्या 01 एवं 04 हरिद्वार, घमण्डपुर रैनापुर ग्रांट रानीपोखरी देहरादून, बंजारावाला देहरादून, श्यामपुर सी पशुलोक ऋषिकेश, फूलसैंणी देहरादून में आंवटित किये गये।
इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता(पु.) सिंचाई कार्य (पुनर्वास) मण्डल ऋषिकेश आर.के. गुप्ता, अपर महाप्रबन्धक डीएचडीसी विजय सहगल, अधिशासी अभियन्ता, अवस्थापना पुनर्वास खण्ड नई टिहरी धीरेन्द्र सिंह नेगी सहित पात्र व्यक्ति, मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *