मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जनपद चमोली में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास योजनाओं का गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद के विकास के लिए 565.43 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास भी किया। मा0मंत्री ने शीतकालीन तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढाने पर जोर देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के अलावा जो भी हमारे धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है, उनको एक सर्किट के रूप में विकसित किया जाए। औली, गौरसों एवं अन्य क्षेत्रों में स्कीइंग को प्रमोट करें। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सड़क किनारे झाडियों की सफाई एवं नाली निर्माण करते हुए सड़कों को गढ्ढा मुक्त करें। रूद्रनाथ ट्रैक लोनिवि को हस्तांतरित करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध करें। उन्होंने पंचायतों की आय बढाने पर भी जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया गया।