तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मा. लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, ग्रामीण एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने आज (सोमवार को) जिला कार्यालय परिसर रुद्रप्रयाग में 6 करोड़ 20 लाख, 62 हजार की कुल 06 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
आयोजित कार्यक्रम में मा. मंत्री द्वारा 3 करोड़ 89 लाख, 5 हजार की तीन योजनाओं का लोकार्पण जिसमें लोनिवि द्वारा निर्मित जनपद रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर में अलकनंदा नदी पर 46 मीटर स्पान स्टील गार्डर लौह सेतु के निर्माण कार्य हेतु 85.93 लाख, विकास खंड जखोली के धान्यूं कोटी घरड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य 156.12 लाख तथा बांसवाड़ा से किरोदी-जलई-गैर-कंडारा मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु 147.00 लाख रुपए की विकास योजनाएं शामिल हैं तथा 2 करोड़ 31 लाख 57 हजार की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें केदारनाथ विधान सभा में भटवाड़ी-सुनार-चंद्रापुरी मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य हेतु 33.60 लाख, विकास खंड अगस्त्यमुनि के डुंगरा बच्छणस्यूं से आरस्यूं मोटर मार्ग के निवनिर्माण कार्य 97.51 लाख, आरजीएसए के अंतर्गत विकास खंड ऊखीमठ के भैंसारी, कुणजेठी, ल्वारा एवं विकास खंड जखोली के ग्राम ग्राम पंचायत धनकुराली, थाती बड़मा खोड (बांगर) हेतु 60.00 लाख, आरजीएसए के अंतर्गत विकास खंड ऊखीमठ के ग्राम पंचायत गुप्तकाशी, मनसूना, ल्वारा एवं विकास खंड जखोली के डांगी, बष्टा बड़मा व विकास खंड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत बीना हेतु 30.00 लाख रुपए तथा विकास खंड ऊखीमठ मनसूना व विकास खंड जखोली मयाली में काॅम्पेक्टर की स्थापना हेतु 10.46 लाख रुपए की विकास योजनाएं शामिल हैं।