चमोली / जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को ग्राम सभा खैनुरी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग एवं क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क सुधारीकरण हेतु शीघ्र उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मोटर मार्ग पर भूस्खलन एवं बरसाती नाले की समस्या का स्थायी समाधान हेतु सिंचाई, वन विभाग एवं पीएमजीएसवाई के माध्यम से संयुक्त सर्वेक्षण कर राज्य आपदा न्यूनीकरण में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को दुरूस्त करने हेतु ब्लाक के माध्यम से प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। ग्रामीणों द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग सुधारीकरण, प्रभावित काश्तकारों को भूमि और भवन का उचित मुआवजा दिलाने, सड़क को आरटीओ से पास कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।