नगरासू-घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस और परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा चलाया गया संयुक्त चेकिंग अभियान

UTTARAKHAND NEWS

सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का पालन किये जाने तथा यातायात नियमों का भरपूर पालन कराये जाने के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं।
यातायात नियमों का पालन किये जाने, रैश ड्राइविंग पर अंकुश लगाये जाने, मॉडिफाइड साईलेंसर का प्रयोग न किये जाने, निर्धारित गति सीमा से अधिक की स्पीड में वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न किये जाने, दुपहिये वाहन में अनिवार्य रूप से हैलमेट लगाये जाने सम्बन्धी प्रावधानों, नाबालिगों द्वारा निर्धारित सीसी से अधिक के दुपहिया वाहनों का संचालन न किये जाने विषयक प्रावधानों को धरातल पर लागू करवाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात, निरीक्षक यातायात सहित सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर निर्देश जारी किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग द्वारा आज दिनांक 05 दिसंबर 2022 को नगरासू-घोलतीर क्षेत्रान्तर्गत परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 24 वाहनों का चालान किया गया, वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु प्रेरित भी किया गया। अपील की गयी कि यदि आपके द्वारा यातायात नियमों का पालन कर अपने वाहनों का संचालन किया जाता है, तो ऐसे में न केवल आपकी अपितु आपके वाहन में सफर कर रहे लोगों की भी सुरक्षा है।
संयुक्त चेकिंग अभियान में टीटीओ रुद्रप्रयाग श्रीमती संगीता भट्ट सहित परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग का स्टाफ एवं यातायात निरीक्षक श्री श्याम लाल व अधीनस्थ पुलिस कार्मिक सम्मिलित रहे।
यातायात नियमों का पालन करवाये जाने के उद्देश्य से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त चेकिंग अभियान समय-समय पर चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.