टिहरी गढ़वाल / जनपद में पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के विभिन्न डिवीजनों के अन्तर्गत लगभग 206 सड़कों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण न होने के कारण वाहन संचालन हेतु लम्बित होने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों को अन्तिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि 31 दिसम्बर, 2022 तक सभी सड़कों का संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
संयुक्त निरीक्षण हेतु लम्बित सभी सड़कों के निरीक्षण हेतु संबंधित अधिकारियों के नाम का उल्लेख करते हुए ब्लॉक वाईज शैड्यूल बनाकर आज ही संबंधितों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। संयुक्त निरीक्षण टीम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कल से ही प्राथमिकता के आधार पर स्वयं उपस्थित होकर निरीक्षण करें तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स् सहित वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कहीं पर भी रोड़ खराब होती है, तो उसे तत्काल ठीक करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। पालाग्रस्त स्थलों पर नियमित चूने का छिड़काव करते रहे। साथ ही दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों,
स्लीप जोन, डार्क जोन पर नियमित चैकिंग करने एवं चालान की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एन.पी. सिंह, सीओ सदर एस.पी. बलूनी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली मीनल गुलाटी, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई आर.पी. पन्त, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा प्रमेश नेगी, ईओ नगरपालिका टिहरी एम.एल.शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।