अब उत्तरकाशी मे मनचलों की खैर नही, महिला चीता मोबाइल कसेगी लगाम

UTTARAKHAND NEWS

श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशानिर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री दिनेश कुमार द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के मौके पर महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु एक सराहनीय पहल “महिला चीता मोबाइल” की शुरुआत की गयी। महिला चीता मोबइल में 2-2 महिला कर्मचारी स्कूटी से ऐसे स्थानों पर जाकर चेकिंग करेंगी जहां-जहां मनचलों द्वारा लड़कियों/छात्राओं को परेशान करने की सम्भावना रहती हैं । महिला कर्मियों के सहयोग के लिए क्षेत्र की चीता मोबाइल भी लगातार तैयार रहेगी। घाट,पार्क, स्कूल-कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर के आसपास के ऐसे स्थान जहां-जहां अक्सर मनचलों द्वारा मनमानी करने की सूचनाएं प्राप्त होती थी, महिला चीता मोबइल के गठन से अब वहाँ पर महिलाएं व लड़कियां आराम से बैठ व घूम सकती हैं साथ ही स्कूली बालिकायें भी अपने आप को सहज व सुरक्षित महसूस करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *