राज्य सरकार ने अंत्योदय परिवारों को साल में तीन एल.पी.जी गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना पर मुहर लगा दी है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में, कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें 7 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यसचिव एस.एस.संधू ने बताया कि अंत्योदय परिवारों को साल में तीन एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने की योजना से, लगभग 1 लाख चौरासी हजार लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही इस योजना पर कुल पचपन करोड़ रूपये का व्यय भार होगा। इसके अलावा गेंहू खरीद से संबंधित हर वर्ष की तरह कृषकों को प्रति क्विंटल 20 रूपय बोनस देने का निर्णय लिया गया है।