ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि विधान से सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर, मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये. यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। कोरोना काल की वजह से दो वर्ष बाद आज,बड़ी संख्या में , श्रद्धालु कपाटोत्सव के मौके पर मौजूद रहे। मंदिर के कपाट खुलने के इंतज़ार में सुबह तीन बजे से ही मंदिर प्रांगण से लेकर सरस्वती और मंदाकिनी नदी संगम तक, भक्तों की लाइन लगी रही। कपाट खुलते ही बम-बम भोले के उद्घोषों से केदार पुरी गुंजयमान रही। अब अगले छह माह ग्रीष्म काल में यहीं पर बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। इससे पहले कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रातः काल से ही शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले दिन श्री केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक पूजा करते हुए प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने केदार धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। सुगम सुरक्षित चार धाम यात्रा हेतु प्रदेश सरकार संकल्पित है।