आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 26 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 321337 आज कुल 2991 नए मामले मिले, वही 266182 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6113 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 73 की हुई मौत
◆आज 2756 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 414 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 321337 में से 43520 एक्टिव केस है और 266182 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ रिकवरी रेट 82.84% पहुंच गया ।
◆ आज प्रदेश में 4854 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175, चंपावत में 28, देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 815 और उत्तरकाशी में 79 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं।
देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल
यह भी पढे ◆ 25 मई का कोरोना अपडेट
©web news 2021