राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना के तहत दिनांक दस मार्च को अन्य जनपदों की भांति जनपद टिहरी गढ़वाल की 06 विधानसभा क्षेत्रों की I.T.I भवन, नई टिहरी में मतगणना होनी है। मतगणना को लेकर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल नवनी सिंह भुल्लर, द्वारा मतगणना ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कार्मिकों की फायर सर्विस नई टिहरी के प्रांगण में ब्रीफिंग लेते हुए मतगणना को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।
