Uttarakhand Police : देहरादून पुलिस को मिली बडी कामयाबी तीन शातिर अभियुक्तों कोचोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

UTTARAKHAND NEWS

21 फरवरी को  कविराज  नेगी निवासी G4/65 रेस कोर्स नेहरू थाना नेहरू कालोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी गयी कि दिनांक 14-02-2022 को वह अपने घर में ताला लगाकर पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जयपुर गये थे तथा दिनांक-20-02-2022 को उन्हें उनके सफाई कर्मचारी रवि के माध्यम से दूरभाष पर सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इस पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना की तथा वापस आने पर दिनांक-21-02-2022 को उनकी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में  मु0अ0सं0-63/2022 धारा 380,457 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
यह घटना पॉश कालोनी मे रिटायर्ड ADG व वरिष्ठ नागरिक से सम्बन्धित होने के कारण  पुलिस अधीक्षक क्राईम व पुलिस अधीक्षक नगर व C.O नेहरू कालोनी महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । मौके पर फोरेन्सिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी ।  DIG/SSP देहरादून महोदय द्वारा   पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में C.O नेहरू कालोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कालोनी के नेतृत्व में थाना नेहरू कालोनी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे लगातार आपसी समन्वय कर FOLLOW UP करते रहे ।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों का गहनता से अवलोकन व विश्लेषण किया गया तो घटना की रात्रि को घटनास्थल के आस-पास एक संदिग्ध ALTO कार आती-जाती दिखायी दी । उक्त गाडी के आने जाने वाले सभी रास्तों व पैट्रोल पम्प पर लगे CCTV कैमरों का अवलोकन व विश्लेषण किया गया तथा बाहरी राज्यों से देहरादून आने वाले सभी टोल टैक्स बैरियरों पर सतर्क निगरानी कर CCTV कैमरों के अवलोकन से घटना व अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में यह महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्तों द्वारा घटना में ALTO कार DL3CBS 0571 का प्रयोग किया गया है। उक्त गाड़ी के फ़ास्ट टैग आई डी के संबंध में विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर से जानकारी करने पर उक्त आई डी से लिंक मोबाइल नं की जानकारी प्राप्त की गई व सर्विलांस की मदद से अभियुक्तगणों का पीछा करते हुए पुलिस टीम बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर (नोयडा) पहुंची। जहां गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों को वादी के घर से चोरी गये लाखों रुपये के सोने के आभूषण, सोने के बिस्कुट, सिक्के, चांदी के सिक्के, चाँदी व सोनें की मूर्तियों व घटना में प्रयुक्त आला नकब, एक तमंचा 315 बोर व ALTO कार DL3CBS 0571 के साथ धर दबोचा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.