उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 144 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 01 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 144 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 90133 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 783 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 85412 मरीज स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में कुल 1617 एक्टिव केस है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 144 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 2
Bageshwar (बागेश्वर)-2
Chamoli (चमोली)- 16
Champawat (चंपावत) 05
Dehradun (देहरादून)-60
Haridwar (हरिद्वार)-22
Nainital (नैनीताल)- 05
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)-10
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-03
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-03
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 6
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 04
Uttarkashi (उत्तरकाशी) – 06