पुनर्वास से संबंधित जन सुनवाई कार्यक्रम में दर्ज किये गये 90 से अधिक प्रकरण, अधिकांश का निस्तारण।

UTTARAKHAND NEWS

पुनर्वास निदेशालय नई टिहरी में गुरूवार को टिहरी बांध से संबंधित पुनर्वास प्रकरणों को लेकर मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई।

इस मौके पर मा. क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि पुनर्वास के प्रकरणों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए पेचिदा प्रकरणों को उच्च स्तर पर रखा जाना जरूरी है, ताकि पात्र लोगों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने हाई कोर्ट में लम्बित पुनर्वास प्रकरणों की स्थिति का पता करने तथा जिन प्रकरणों पर सहमति बनी है, उन पर निर्णय लेने को कहा।

विभिन्न कार्यक्रमों में समय-समय पर पुनर्वास से संबंधित प्रकरण संज्ञान में लाए जाते हैं। आज जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद पुनर्वास के प्रकरणों का समयान्तर्गत निस्तारण करना तथा सभी पात्र/अपात्र लोगों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराना है। इस मौके पर अवगत कार्य गया कि शासन, जोखिम और अनुपालन (जीआरसी) एक्ट के तहत 320 की सूची बनाकर भेज दी गई है।

जन सुनवाई कार्यक्रम में पुरानी टिहरी के वार्ड 01 से 06 के लोगों द्वारा लगभग 700 प्रकरणों के क्षतिपूर्ति मुआवजा दिये जाने की मांग की गई, जिस पर रिकार्ड चैक एवं सूची तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की बात कही गई। इसके साथ ही असेना निवासी शिवलाल ने बेनाप भूमि के तहत 04 दुकान दिये जाने की मांग की, जिस पर टीएचडीसी अधिकारी ने बताया कि बेनाप भूमि के 175 प्रकरण एसएलओ की रिपोर्ट के आधार पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ द्वारा निरस्त किये गये हैं। असेना के पाल्दया ने मकान का भुगतान किये जाने की मांग की, जिस पर अपूर्ण सर्वे सीट के चलते प्रकरण को बन्द करने को कहा गया। उप्पू सौड़ निवासी सोहन लाल जुयाल ने पात्रता निर्धारण बराबर न होने की बात कही गई, जिसकी जांच करने के निर्देश संबंधित को दिये गये। असेना निवासी विजय कृष्ण उनियाल ने अटाली रोड़ क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिये जाने की मांग की, जिस पर जल्द निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया।

टिपोला ढुंगमंदार निवासी हरिकृष्ण बडोनी ने सिंचित भूमि क्षतिपूर्ति की मांग की, जिस पर अवगत कराया कि उसका ड्रोन सर्वे किया जाना है तथा सर्वे रिपोर्ट के बाद ही निर्णय लिया जायेगा। वहीं चौपड़ा गांव के लोगों ने पूर्ण विस्थापन की मांग की, जिस पर टीएचडीसी के अधिकारी ने बताया कि चौपड़ा गांव की 60 हेक्टियर भूमि में से केवल 06 हेक्टियर भूमि डम्पिंग के लिए अधिगृहित की गई, जिसका मुआवजा दिया जा चुका है।

इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास आर.के. गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल, एसडीएम अपूर्वा सिंह व संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता अवस्थापना (पुनर्वास) खण्ड नई टिहरी अनूप डियूंडी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *