विशेष अभियान चलाकर मार्केट में नाली सफाई, झाड़ी कटान एवं साफ-सफाई करने के निर्देश

UTTARAKHAND NEWS

नई टिहरी / आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा बौराड़ी स्थित कवर्ड मार्केट, ओपन मार्केट, कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट, साईं चौक, गणेश चौक, रेन बसेरा, अन्तर्राज्य बस अड्डा, अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम कार्यालय आदि का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कवर्ड मार्केट में दुकानों के बाहर फैली गंदगी और दुकानदारों द्वारा बाहर फेंके गए कबाड़ को लेकर नगरपालिका को तत्काल संबंधितों का चालान करने एवं साफ-सफाई करने को कहा गया। एसडीएम एवं तहसीलदार को मार्केट की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा गंदगी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने को कहा गया। व्यापारियों को अपनी एक समिति बनाकर बाजार का रख-रखाव करने को कहा गया।

रेन बसेरा एवं अन्तर्राज्य बस अड्डा बौराड़ी के निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा का रंग-रोगन करने, बाथरूम में बल्ब लगाने, शुद्ध पेयजल हेतु एक्वागार्ड लगाने, कम्बल, बैडसीट, शौचालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बस अड्डे में रावत ढाबा तथा रावत भोजनालय का चालान किया गया। नगरपालिका को बस अड्डा में बने सुलभ शौचालय को अपने हैण्डओवर लेकर संचालित करने, आवासीय कालोनी में झाड़ी कटान करने तथा सफाई कर्मचारी को चेंज करने को कहा गया। इस दौरान एआरटीओ को कार्यालय हेतु बस अड्डे के समीप खाली जमीन का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने तथा पुलिस विभाग को नियमित चैकिंग अभियान चलाने को कहा गया।

एसडीएम को ओपन मार्केट में सब्जी वालों से रेट लिस्ट लगवाने तथा झाड़ी कटान, नाली सफाई आदि को लेकर संबंधितों के साथ बैठक कर क्षेत्र वाइज रोस्टर बनाकर दिवाली से पहले शहर की साफ-सफाई करवाने को कहा गया। इसके साथ ही शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु कल से कार्य शुरू करने को कहा गया। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को र्साइं चौक में खराब पड़े वाटर एटीएम को ठीक कर संचालन हेतु नगरपालिका को हेण्डओवर करने तथा बस अड्डे में लिकेज पाइप लाइन को ठीक करने के निर्देश दिये गये। कवर्ड शॉपिंग स्ट्रीट में चौहान फर्नीचर हाउस एवं शिवम फर्नीचर हाउस द्वारा नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण करने पर संबंधितों के 05-05 हजार के चालान करते हुए समान एवं दुकान के बाहर लगे टीन शैड को हटाने तथा भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।

इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम बौराड़ी कार्यालय का निरीक्षण किया गया।कार्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर अनुपस्थित दो कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब किया गया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका द्वारा 16 हजार 200 का चालान किया गया।

इस अवसर पर एआरटीओ सत्येन्द्र राज, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसएचओ अजय कुमार, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, तहसीलदार टिहरी सहदाब, सफाई निरीक्षक नगरपालिका प्रीतम नेगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *