उत्तराखंड में किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप: पंजाब सीनियर वर्ग में विजेता, दिल्ली जूनियर ग्रुप में टॉप

UTTARAKHAND NEWS

आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने  परेड ग्राउंड, देहरादून में किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मुख्य संरक्षक मेजर जनरल जी डी बख्शी (से नि) भी मौजूद रहे। 4 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने प्रतिभाग किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में पंजाब की टीम विजेता बनी। पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रही। जूनियर ग्रुप में उत्तर प्रदेश विजेता और दिल्ली उप विजेता व महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर में दिल्ली विजेता और गोवा की टीम उप विजेता व महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर राज्यपाल ने मेडल और ट्रॉफी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगी इस बार जीत दर्ज नहीं कर पाए वे निराश न हों, बल्कि फिर से पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लें, जीत अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, यह युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है। इसी तरह किक बॉक्सिंग से युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य व खान-पान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होता है। यह आत्मरक्षा के साथ आपके अंदर आत्म विश्वास भी जगाता है।
राज्यपाल ने कहा कि यह खेल लड़कियों की आत्मरक्षा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण खेल है उन्होंने लड़कियों की भागीदारी पर भी प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में खेलों के प्रति प्रेरणा और उन्हें बुरी आदतों व नशे से दूर रखते हैं। राज्यपाल ने नवंबर 2024 में स्पेन में होने जा रही वर्ल्ड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने हेतु खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *