जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यो का जायजा लिया।

UTTARAKHAND NEWS

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इग्यारदेवी का औचक निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन कार्यो का जायजा लिया। क्षेत्र मे 329 लोगों को कोविड की दूसरी डोज न लगाए जाने का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों जमकर फटकार लगाई और आशा व एएनएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डोर टू डोर सर्वे कर जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगाना सुनिश्चित करें। पीएचसी में आईश लाइंड रेफ्रिजरेटर मशीन और सोलर सिस्टम खराब स्थिति में पाए जाने पर जिलाधिकारी मशीन और सोलर सिस्टम को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विलेज वाइज कोविड वैक्सीनेशन का डेटा लेकर छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन करने को कहा।

क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी स्वयं थारकोट गांव पहुंचे। गांव में घर घर जाकर कोविड  वैक्सीनेशन की जानकारी ली और जिन लोगों को कोविड की दूसरी डोज नही लगी थी, उनको मौके पर ही दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने आशा व एएनएम को सख्त निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे करें और जो लोग छूट गए है उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। जिन लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है उनको बूस्टर डोज लगाई जाए। हिदायत दी कि इसमें लापरवाही पाए जाने सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला, महिला चिकित्सा अधिकारी डा. सुहासनी आर्या, एएनएम चित्रा पांडे व भावना भट्ट, आशा कार्यकत्री कमला देवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *