उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 3200 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 03 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 3200 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 363424 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 676 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 336353 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3200 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 165
Bageshwar (बागेश्वर)-38
Chamoli (चमोली)- 40
Champawat (चंपावत) 46
Dehradun (देहरादून)-1030
Haridwar (हरिद्वार)-543
Nainital (नैनीताल)- 494
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 131
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-58
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-52
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 112
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 432
Uttarkashi (उत्तरकाशी) -62