देहरादून: उत्तराखण्ड फ़िल्म नीति के तहत स्थानीय फिल्मों को मिल रहा बढ़ावा, जिसके फलस्वरूप उत्तराखण्डी फीचर फिल्म “मीठी माँ कु आशीर्वाद” 30 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है। यह फिल्म देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, रुड़की और कोटद्वार के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
फिल्म के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखण्ड की संस्कृति और परंपराओं को दर्शाती है, और हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।
शो के समय:
- PVR Centrio Mall, देहरादून: 1:15 PM
- रामा पैलेस, ऋषिकेश: 10:30 AM
- उपासना सिनेमा, विकासनगर: 3:00 PM
- आरआर सिनेमा, रुड़की: 12:00 PM
- फालानेक्स सिनेमास, कोटद्वार: 3:30 PM
फिल्म की रिलीज के अवसर पर निर्देशक कांता प्रसाद और कलाकार उपस्थित रहेंगे। दर्शकों से अनुरोध है कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस फिल्म को जरूर देखें।