रौशन उत्तराखंड: मजबूत लोकतंत्र ;मतदान जागरूकता अभियान

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून की जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका के मार्गदर्शन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अनोखी और अनूठी पहल की जा रही है जन जागरूकता अभियान को सघनता प्रदान करते हुए सत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के अंतर्गत आज “रौशन उत्तराखंड -मजबूत लोकतंत्र” के थीम के तहत जन जागरण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

आज आयोजित कार्यक्रम में चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता प्रेरक वाहिनी द्वारा रायपुर, कैंट, विकासनगर, सहसपुर, में मतदाताओं को जागरूक किया गया वहीं चकराता विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों कालसी, हरिपुर व्यास भूड़, व्यास नहरी, कांडा, खतार, झूटाया, ट्यूटाड़, बधोओ, गासकी, डबरा, अतलेऊ, मेंद्रथ, सेंज अठ, बुआरखेड़ा, त्यूणी, बिसोई, घराना, अष्टी, दोहा, क्वानू,धोईरा, टिकरिखेड़ा, डबरा, लोहारी, मुन्धान, चकराता में घर घर जाकर मतदाता शपथ दिलाई गई, महिला चौपाल का आयोजन,
किया गया, घरों में रंगोली बनाकर, दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मतदाता शपथ ली गई, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मंडुवे के लड्ड़ू बनाकर, अचार बनाकर वोट अपील की गई, मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, ई0वी0एम0 का प्रदर्शन करते हुए लोगों को मॉक पोल वोटिंग करवाई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में ही 12 D फार्म वितरित किये गए, 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को फार्म रिसीव करवाये गये। वोटर सखी द्वारा महिला समूह प्रतीत नगर की महिलाओं को शपथ दिलाई गई, ग्राम पंचायत कालूवाला के प्राथमिक विद्यालय भंगलाना में मतदाता सूची में नाम जांचने हेतु सूचना चस्पा करवाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *