विधान सभा क्षेत्र टिहरी के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

UTTARAKHAND NEWS

आज जिला सभागार नई टिहरी में  विधायक टिहरी  किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में विधान सभा क्षेत्र टिहरी के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जल निगम, जल संस्थान, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, वन आदि विभागों की गतिमान एवं लंबित योजनाओं के कार्यों पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

क्षेत्रीय विधायक जी ने सुझाव दिया कि विधान सभा क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा बैठक हर चार माह में आयोजित की जाय, ताकि विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय समय पर प्राप्त होती रहे। सड़क से संबंधित प्रकरणों पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपस में बैठक करने को कहा गया। मा. विधायक जी ने कोशियार ताल पेयजल योजना की जानकारी लेते हुए अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम को पानी के टैंको, पाइपलाइन आदि का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। वहीं जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, डॉक्टर तैनाती, मेडिकल कॉलेज आदि के बारे में जानकारी लेेते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने को कहा।

बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन योजनाओं के निर्माण कार्य होने है, आगामी चुनाव की आचार संहिता से पूर्व उनकी वित्तीय स्वीकृति एवं टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का निस्तारण करने तथा बैठक में प्राप्त सुझाव एवं निर्माण कार्यों में जहां धनराशि की कमी आड़े आ रही है, उसे जिला योजना वर्ष 2024-25 के प्लान में प्रस्तावित करने को कहा गया। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। एनएच को छोड़कर सड़क से संबंधित विभागों को छोटे-छोटे कार्यों के प्रस्ताव आपदा मद में प्रस्तावित करने को कहा गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि फोन कॉल अवश्य रिसीव करें तथा कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही संबंधित जनप्रतिनिधि को भी दें।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान नागणी-पीपलडाली मोटर मार्ग, वीसी गब्बर सिंह मोटर मार्ग, बीपुरम-खेमड़ा मार्ग, शहीद दिनेश बहुगुणा गांव सड़क, अंजनीसैंण- बैंसोली, चम्बा बाईपास रोड, चम्बा कोटी मोटर मार्ग, लामकोट-केमड़ मोटर मार्ग, टिपरी-गेवली आदि मोटर मार्गों के निर्माण कार्य, डामरीकरण, संयुक्त निरीक्षण, नाम परिवर्तन हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ग्राम मंज्यूड़, पाली, देवरी तल्ली-मल्ली आदि में जंगली जानवरों से कृषि भूमि को बचाने के लिए घेरबाड़ हेतु कृषि एवं उद्यान विभाग को सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इसके साथ ही एम-ब्लॉक में खेल ट्रेनिंग मैदान, जे-ब्लॉक में संस्कृति संबंधी संग्राहलय, चम्बा में ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने, चम्बा मसूरी बाईपास पर साफ-सफाई, चम्बा पुस्तकालय, प्रा.वि. नेल में बाउण्ड्रीवाल पर भी चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *