टिहरी पुलिस द्वारा मुनिकीरेती क्षेत्र के मदर मिरैकल स्कूल में चलाया गया साईबर संबंधीजागरुकता कार्यक्रम

UTTARAKHAND NEWS

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल  के आदेश के क्रम में जनपद टिहरी की सी0आई0यू0 टीम द्वारा मुनिकीरेती क्षेत्र में MOTHER MIRACLE स्कूल शीशमझाड़ी में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह रावत, उ0 नि0 संजय मिश्रा सहित का0 राहुल सरग्वान द्वारा वर्तमान में बढ़ते साईबर क्राइम, गौरा शक्ति मोबाइल एप, उत्तराखंड पुलिस एप, यातायात/सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों, महिला/बाल अपराधों तथा नशे से जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया ।

जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति बिंदाल, स्कूल स्टाफ सहित लगभग 80-90 स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल  के आदेश के क्रम में जनपद टिहरी की सी0आई0यू0 टीम द्वारा मुनिकीरेती क्षेत्र में MOTHER MIRACLE स्कूल शीशमझाड़ी में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह रावत, उ0 नि0 संजय मिश्रा सहित का0 राहुल सरग्वान द्वारा वर्तमान में बढ़ते साईबर क्राइम, गौरा शक्ति मोबाइल एप, उत्तराखंड पुलिस एप, यातायात/सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों, महिला/बाल अपराधों तथा नशे से जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया ।

जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति बिंदाल, स्कूल स्टाफ सहित लगभग 80-90 स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *