देहरादून में प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस के अवसर पर रैतिक परेड आयोजित की गयी

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड में शामिल होकर रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने पीआरडी के घोष वाक्य ‘अहमस्मि योधः’ का लोकार्पण किया और पीआरडी स्वयं सेवकों के आश्रितों को सहायता राशि का वितरण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को प्रत्येक 02 वर्ष पर 01 गर्म वर्दी एवं 01 सामान्य वर्दी विभाग द्वारा दी जायेगी। प्रशिक्षण एवं पुर्नप्रशिक्षण के समय दी जानी वाली वर्दी की दर भी ₹1500 से बढ़ाकर ₹2500 की जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत डयूटी पर तैनात पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को होमगार्ड स्वयं सेवकों की भांति ₹200/माह ड्यूटी दिवस के अनुमानित में धुलाई भत्ता दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर तैनात ब्लाक कमाण्डर एवं न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हलका सरदार का मासिक मानदेय क्रमशः ₹600 एवं ₹300 से बढ़ाकर प्रतिमाह ₹1000 एवं ₹500 किया जायेगा। आपदा बचाव कार्य में तैनात पी.आर.डी. स्वयं सेवकों को ₹50/दिन की दर से अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि पीआरडी स्वयंसेवक अपनी निरंतर सेवा और समर्पण भाव से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा कार्य, आपदा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था में पीआरडी द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने भी विचार रखे। इस अवसर पर विधायक  उमेश शर्मा ‘काऊ’ विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण  अमित सिन्हा, निदेशक युवा कल्याण  जितेन्द्र सोनकर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *