टिहरी गढ़वाल /आगामी शीत ऋतु/शीतलहरी/बर्फबारी के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं/तैयारियों को लेकर आज सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बर्फबारी से अवरूद्ध होने वाले मार्गों पर विशेष सर्तकता बरतते हुए समयान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
मोटर मार्गों से संबंधित अधिकारियों को बर्फबारी से अवरूद्ध होने वाले मार्गों को सुचारू करने हेतु लगाई गई मशीनरी एवं मैनपावर को सतर्कता मोड पर रखते हुए उनकी सूची आपदा कन्ट्रोल रूम, पुलिस विभाग एवं सभी एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही होटल/रेस्टोरेंट/होमस्टे में रेट लिस्ट चस्पा करवाने हेतु एसडीएम, डीटीडीओ, डीएसओ को निर्देश दिए गए, ताकि पर्यटकों से मनमाना चार्ज न वसूला जाए।
सभी एसडीएम, एएमए जिला पंचायत, ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत एवं मोटर मार्गों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर पालाग्रस्त सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने के साथ ही नियमित चूना छिड़काव करवाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही गरीब/बेसहारा/निराश्रित/असहाय लोगों हेतु अस्थाई रैन बसेरा बनाने, कम्बलों का वितरण, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गए।
सीएमओ को शीत ऋतु एवं बर्फबारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखते हुए दक्ष डॉक्टर एवं उपकरणों के साथ ही पर्याप्त दवाईयों का उचित भण्डारण करने के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग एवं ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को आपसी समन्वय से निराश्रित पशुओं हेतु उचित व्यवस्था करने, चिकित्सालयों में औषधी/दवाओं का उचित भण्डारण करने को कहा गया, ताकि ठंड के कारण कोई पशु हानि न हो।
बीएसएनएल के अधिकारी को सभी नेटवर्क कम्पनियों के अधिकरियों के साथ बैठक करने, कृषि अधिकारी को ओला बारिश के कारण फसलों को होने वाले नुकसान के चलते सभी इन्श्यूरेंस कम्पनियों को एक्टिव करने के निर्देश दिये गये। वन विभाग अलाव हेतु फुटकर डिपो में लकड़ी की उचित उपलब्धता रखने तथा समस्त अधिशासी अभियन्ता, जल निगम/जल संस्थान/सिंचाई विभाग पाईप में बर्फ जम जाना/क्षतिग्रस्त होना/पेयजलापूर्ति बनाए रखने को कहा गया।
विद्युत विभाग को बर्फबारी से क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को तत्काल सुचारू करने, उचित मात्रा में विद्युत तार, ट्रांसफार्मर रखने, लाईन मैंनो को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही क्षेत्रीय जनता से संवाद बनाए रखने हेतु अन्तरिक बैठक करने, खाद्य विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों के गोदामों में ससमय राशन आपूर्ति, पैट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पैट्रोल, डीजल हर समय रिजर्व में रखने, एल.पी.जी. की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के साथ ही आपदा स्थिति में भोजन के पैकेटों की व्यवस्था भी रखने को कहा गया।
इस अवसर पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीएचओ पी.के. वर्मा, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित लोनिवि, पेयजल निगम, जल संस्थान, लघु सिंचाई, सिंचाई के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।