चमोली पुलिस ने चलाया “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म अभियान”, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

UTTARAKHAND NEWS

अब “सभ्यजनों से बैर नहीं, अराजक तत्वों की खैर नहीं”

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले/ होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने /पिलाने/ धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध “ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म” चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस अभियान के तहत पुलिस की टीम सादे वस्त्रों में लगातार गश्त करेगी व अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए कार्यवाही करेगी।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गोपेश्वर नताशा सिंह के पर्यवेक्षण व व0उ0 नि0 संजीव चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 12/09/2023 को थाना गोपेश्वर द्वारा नगर में चैकिंग अभियान चलाया गया। गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत स्कूल में पड़ने वाले बच्चो/नाबालिकों द्वारा सडक पर स्टंट, नशे मे बाईक चलाना, नशाखोरी करना तथा छीटाकंशी करने वाले 06 नाबालिक बच्चों को थाने पर लाकर उनके परिजनों के समक्ष काउन्सलिंग कर बच्चो को हिदायत देकर सकुशल सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म का लक्ष्य आमजनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना एवं आवंछनीय गतिविधियों में लिप्त लोगों में पुलिस का भय पैदा करना है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.